हिन्दी-छत्तीसगढ़ी फिल्म जानकी भाग-1 और गुईयां-2 का ट्रेलर लॉन्च, दिलेश का राउडी लुक देखकर दर्शक हुए दिवाने

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार दो मेगा फिल्मों का ट्रेलर एक साथ लांच किया गया। एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हिंदी-छत्तीसगढ़ी फिल्म जानकी भाग-1 और छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईयां-2 का फर्स्ट ट्रेलर लांच बुढा तालाब श्याम टॉकीज परिसर में 17 अप्रैल 2025 की शाम को आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार सहित फिल्म की पूरी टीम, निर्माता एवं एक्शन डिजाइनर छत्तीसगढ़ के निर्माता मोहित कुमार साहू भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा इंडस्ट्री के कलाकार अन्य प्रमुखजन भी उपस्थिति थे ।


कार्यक्रम के मुख्य रूप में अभिनेता योगेश अग्रवाल, निर्माता सतीश जैन, मनोज वर्मा, निरज विक्रम, गजेन्द्र श्रीवास्तव, संतोष जैन, रॉकी दासवानी, भारती वर्मा, श्याम सिनेमा आनर्स लाभांश तिवारी, पूर्व पार्षद किरण साहू के करकमलों से ट्रेलर लांच किया गया।
निर्माता मोहित साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईयां -1 की अपार सफलता के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार, इसी के साथ मैं बता देना चाहता हूं कि अभी कहानी खत्म नहीं हुआ है, हमने आज ही गुइयां -2 का भव्य ट्रेलर लांच किया है, इसके साथ ही मेगाबस्टर हिंदी- छत्तीसगढ़ी फिल्म जानकी -1 का ट्रेलर भी लॉन्च किया है, जो छत्तीसगढ़ के साथ पेन इंडिया रिलीज होना है।
मोहित साहू ने कहा कि उम्मीद है कि जनता का जैसे प्यार, दुलार और स्पोर्ट अब तक मिला है वैसा ही हमारे इन दोनों फिल्मों को भी मिलेगा और हम एक बार फिर इतिहास रचने कामयाब होंगे। उन्होंने बताया कि गुईयां -2 अगले मई के 2 तारीख की रिलीज होने वाला है, जबकि जानकी भाग -1 इसके अगले महीने 13 जून को रिलीज किया जाएगा।

अमलेश की धमाकेदार वापसी

बता दे कि हाल ही में अचानक छालीवुड फिल्म स्टार अमलेश नागेश ने एक वीडियो के माध्यम से इंडस्ट्री से दूरी बना लेने की मंशा जाहिर किया था, परंतु छत्तीसगढ़ी फिल्म के चहेते उनके प्यारे प्रशंसकों के प्यार और दुलार ने उन्हें इंडस्ट्री में एक बार फिर खींच लाया है और अब वे फिल्म गुईयां -2 में सुपर स्टार दिलेश साहू, प्रकाश अवस्थी,अनुकृति चौहान, दीक्षा जायसवाल जैसे स्टार के साथ इस फिल्म में एक बार फिर ब्लाकबस्टर इंट्री करने जा रहे हैं।

लोगों की लगी भारी भीड़, यातायात जाम

एन माही फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित एक साथ दो मेगा फिल्म गुईया-1 और हिन्दी-छत्तीसगढ़ी फिल्म जानकी-1 का ट्रेलर लांच करने के दौरान अभिनेता अमलेश नागेश, दिलेश साहू, अभिनेत्री अनिकृति और दीक्षा जयसवाल को देखने उनके प्रशंसकों ने श्याम सिनेमा परिसर के अलावा रोड़ में भारी भीड़ उमड़ी, जहाँ रात्रि में स्थिति चक्काजाम की बन आई। एक किलोमीटर की लंबी कतार और जनता के भारी भीड़ के चलते यातायात बाधित हो गया। लोगों को नगर निगम से मठपारा चौक तक पहुंचने में लगने वाले पांच मिनट के स्थान पर घण्टो लगा। कुछ लोगों ने इसे परेशानी का सबब बताया तो कुछ ने इसे छाॅलीवुड के लिए जलवा करार दिया। माना जा रहा है कि ट्रेलर के दौरान लोगों के उमड़ते हुज्जम छत्तीसगढ़ी फिल्म के लिए सकारात्मक संदेश देने वाला है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *