रायपुर। माना बस्ती राशन दुकानों में लंबी-लंबी कतर से बचने के लिए योजना तो बनाए जाते हैं सरकार द्वारा जिसके वजह से आम नागरिक परेशान हो जाते हैं हर महीना चावल दिया जाता था सरकार का योजना के तहत 3 महीने का चावल एक साथ देना राशन दुकानदारों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसके साथ-साथ हितग्राहियों का भी राशन लेने में परेशानी का पड़ रहा है 3 महीना का चावल लेने के लिए 6 7 बार अंगूठे का निशान लिया जाता है तत्पश्चात भी राशन नहीं मिलता है आज कई राशन दुकानों में राशन कार्ड पड़ा हुआ है गरीबों के लिए राशन दुकान खोला गया है लेकिन शासन की योजना के कारण गरीब लोगों का चावल नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण दुकानदारों से चावल लेकर अपना परिवार चल रहा है कांग्रेस शासन काल में ऐसा कभी प्रॉब्लम नहीं हुआ है जो आज क सरकार में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हितग्राहियों का कभी मशीन खराब कभी सर्वर पर प्रॉब्लम इस प्रकार राशन दुकानों में राशन कार्डों का ढेर लगा हुआ है गरीब लोग रोजी मजदूरी करते हैं काम धाम छोड़कर राशन दुकानों का चक्कर लगाना पड़ रहा है सरकार चुपके सादे हुए हैं और मशीनों का ठीक कर रहा है ना सर्वर का प्रॉब्लम ठीक कर पा रहा है जिसके वजह से हितग्राहियों का कार्ड राशन दुकानों में इकट्ठा हो रहा है गिने-चुने लोग को ही राशन मिल पा रहा है राशन दुकानों का संचालक का कहना है कि हम लोग कितना गाली खाते हैं मारपीट हो भी जाते हैं सरवर और मशीन की वजह से लोगों का कहना सुनना पड़ता उल्टा संचालन करता को ही उल्टा लेट करते हैं लेकिन प्रॉब्लम को बताने पर भी हमारे ऊपर ही चढ़ाई करते हैं।
माना राशन दुकान में हितग्राहियों और संचालन दोनों ही परेशान, चावल लेने और देने में सरकार की योजना फेल

Leave a Reply