
रायपुर। एन माही ओटीटी ऐप अपने सब्सक्राइबर की खुशी चाहता है, इसलिए सीमित समय में इस ऐप में नई छत्तीसगढ़ी फिल्म देखने वालो को यह सुविधा बेहद सस्ते दर में उनके अपने पॉकेट थियेटर यानि मोबाइल में आसानी से देखने को मिल जाता है, हाल ही में इस ऐप पर अपने सब्सक्राइबरो के लिए इस ओटीटी ऐप पर छत्तीसगढ़ी फिल्म गढ़वा बाजा संग बर बिहाव 20 जुलाई रविवार को एन माही ओटीटी ऐप्स में रिलीज की गई, जिसने ख्यातियो का ऐतिहासिक परचम लहराते हुए एक दिन में 38 हजार से अधिक सब्सक्राइबर और एक दिन में ही पच्चीस लाख रुपए का सिल्वर जुबली आंकड़े की इनकम यानी कमाई कर इस ऐप के अब तक की सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इस ऐप में छत्तीसगढ़ी भाषा सहित देश में बोले जाने वाली सर्वाधिक प्रचारित पांच भाषाओं में भी फिल्म देखने की सुविधा है। एन माही ओटीटी ऐप की यह उपलब्धि निश्चित ही सिनेमाघरों से ईतर सोशल माध्यम से भी कमाई का नया रास्ता खोलती है। यह उनके लिए भी नए रास्ते खोलती है जो अब तक टॉकीजों के अधीन थे, अब वे एन माही ओटीटी ऐप के माध्यम से जुड़कर अपने फिल्म को यथा स्थान दे सकते हैं। ओटीटी एप की क्षेत्रीय स्तर पर इस बड़ी कामयाबी से यह भी सिद्ध होता है कि लोकल स्तर पर भी यह माध्यम सशक्त और सफल साबित हो सकता है, फिलहाल हाल ही में रिलीज एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन की नई प्रस्तुति गढ़वा बाजा संग बर बिहाव…ने जो सब्सक्राइबर और कमाई के जादुई आंकड़े छुए हैं, इसे लेकर फिल्म मेकर, डायरेक्टर, कलाकार उत्साहित हैं और अपने लिए सफल संभावनाओं की नई उम्मीदें अब एन माही ओटीटी ऐप में तलाशने में लग गए हैं।
Leave a Reply