छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के नियमावली में संशोधन पर आमसभा, सात दिनों में चुनाव की घोषणा

राज्य केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ,उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू प्रमुखता से उपस्थित

पदाधिकारियों की सहमति से नियमावली में संशोधन के लिए आम राय

रायपुर।  छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने संविधान संशोधन को लेकर एक विशेष आमसभा का आयोजन राजधानी रायपुर टिकरापारा स्थित भामाशाह छात्रावास में किया गया था। जिसमें प्रदेश जिला तहसील क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इकाई पदाधिकारी की  गरिमामई  उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय भामाशाह छात्रावास टिकरापारा रायपुर में संपन्न हुआ। जिसमें मूल रूप से सामाजिक एकता समाज को सभी क्षेत्र में अग्रणी करने के साथ हमारे संख्या बल के आधार पर सभी क्षेत्रों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चिंतन किया गया ।  इसके बाद पूर्व मंत्री व प्रदेश साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने  समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि हम सभी की आपसी सहमति से सप्ताह भर के भीतर ही समाज के नियमावली संशोधन और चुनाव की घोषणा कर देंगे।
इस आमसभा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व विधायक डॉ.सियाराम साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू, हस्तशिल्प बोर्ड पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू ,पूर्व विधायक बीरेंद्र साहू,पूर्व विधायक छन्नी साहू सहित अन्य की उपस्थिति  रहे।
समाज के इस आमसभा में  जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश साहू संघ निर्वाचन एवं जिला साहू संघ निर्वाचन तहसील साहू संघ निर्वाचन एवं परिक्षेत्र साहू संघ निर्वाचन एवं ग्रामीण साहू संघ निर्वाचन, नियमावली के साथ प्रदेश के पूर्व में बने संविधान को संशोधन कर नया संविधान बनाने को लेकर संविधान संशोधन समिति के प्रदेश संयोजक समन्वय समिति द्वारा निम्नानुसार संचालन समिति का गठन किया गया।
संयोजक डॉ नीरेंद्र साव ने सामाजिक एकीकृत नियमावली का वाचन किया उपस्थित सामाजिक जनों ने ताली बजाकर अनुमोदन किया। आम सभा में उपस्थित प्रदेश के विभिन्न जिलों से उपस्थित सामाजिक जनों ने बारी बारी से अपना सुझाव रखा। सभी सुझावों को लिपिबद्ध किया गया। आमंत्रित सुझाव का छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ एकीकृत नियमावली संशोधन एवं संचालन समिति द्वारा विचार के बाद एकीकृत नियमावली पारित एवं प्रदेश के सभी स्थानीय इकाई, परिक्षेत्र, तहसील ,जिला एवं प्रदेश साहू संघ का चुनाव सम्पन्न किया जाएगा। मंच संचालन दीपक ताराचंद साहू ने किया।

 संचालन समितियों में प्रमुख रूप से

 डॉ.नीरेंद्र साहू, दीपक साहू, रामकृपाल साहू, रामलाल साहू, सुभाष गंजीर , श्रीमती चित्ररेखा साहू, हलधर साहू, उद्यो प्रसाद साहू, रमेश साहू, यशवंत साहू, श्रीमती रागिनी स्राहू, टी.आर. साहू, के निर्देशन अनुसार साहू समाज की नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। इस आमसभा में तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री, अरुण साव उप मुख्यमंत्री , चुन्नीलाल साहू पूर्व सांसद , रमशीला साहू पूर्व महिला बाल विकास मंत्री, ताम्रध्वज साहू पूर्व गृह मंत्री, मोतीलाल साहू विधायक , दीपेश साहू विधायक बेमेतरा, सियाराम साहू कार्यकारी अध्यक्ष तेली समाज, बीरेंद्र साहू पूर्व विधायक, लेखराम साहू पूर्व विधायक, धनेश्वर साहू पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, विपिन साहू पूर्व अध्यक्ष दुग्ध संघ, भुनेश्वर साहू प्रदेश अध्यक्ष, पीके साहू कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ पंचराम साहू कार्यकारी अध्यक्ष, भी मौजूद रहे।

ये पदाधकारी रहे उपस्थित

मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष खिलावन साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, पाटन तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका साहू, खेमलाल साहू,धनराज साहू, किशन हिरवानी, हरिशंकर साहू, भिलाई 3 तहसील अध्यक्ष चंद्रभूषण साहू, सत्य प्रकाश साहू,श्रीमती राजेश्वरी साहू,भीखम साहू, श्रीमती तुलसी साहू, पंचराम साहू, प्रेमलाल साहू, प्रवीण साहू, शांतनु साहू, ओमप्रकाश साहू, दीपक साहू, शिवराम साहू, रामाधार साहू, दया दास साहू एवं बस्तर, सुकमा, बीजापुर, दुर्ग, रायपुर, गरियाबंद , महासमुंद, बलौदाबाजार, राजनांदगांव,कवर्धा, बालोद, मुंगेली, कांकेर सहित अन्य जिला के सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *