रायपुर। एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर प्रायोजित कार्यक्रम ओटीटी ऐप लक्की ड्रा निकाला गया था जिसमें विनर्स को उपहार दिया गया। जन माही ओटीटी ऐप के 50 हजार गिफ्ट वाउचर में लक्की ड्रा में दस विजयी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे। संस्था द्वारा सभी विजेताओं को उपहार भेंट किया तथा इस कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भागीदारी को सराहा गया। दस प्रतिभागियों मे से बिट्टू साहू, टोकेश्वर देवांगन, धरेन्द्र सोनकर, अजय कुमार ने अपना उपहार एन माही के विशाल नगर कार्यालय से आंचल गोस्वामी एवं नितेन्द्र सिन्हा से प्राप्त किए। ये सभी विजेता अलग – अलग जिले धमतरी, कवर्धा, बालोद, कुम्हारी से हैं। सभी विजेताओं ने एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के प्रति आभार जताया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
एन माही ओटीटी ऐप का रिचार्ज के लक्की ड्रा विनर्स को मिला उपहार

Leave a Reply