रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान अधिसूचना आज निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता में घोषणा की जाएगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे नगरी निकाय चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टी के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पार्षद प्रत्याशी के टिकट को लेकर अपने-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं वह चाहे बीजेपी से हो या फिर कांग्रेस से या आम आदमी पार्टी से सभी जनप्रतिनिधि अभी वार्ड में सक्रिय नजर आ रहे हैं सब अपने-अपने दावे को पेश कर रहे हैं वही हम बात करें गुरु गोविंद सिंह वार्ड नंबर 29 की तो मीडिया सर्वे के अनुसार कांग्रेस पार्टी से पार्षद प्रत्याशी के लिए नौ लोगों ने अपना देवदारी पेश की है वही हम बात करें भारतीय जनता पार्टी की तो 17 लोगों ने दावेदारी की है कुछ प्रत्याशी तो अभी से वार्ड में अपना बैनर पोस्टर लगाना चालू कर दिए हैं कुछ प्रत्याशी वार्ड में अपना सुबह शाम हाजिरी दर्ज करवा रहे हैं इन सब के बीच में एक नाम जो भारतीय जनता पार्टी से उभर कर आ रहा है जो सबके सुख-दुख में खड़े रहकर अपने कर्तव्य को बड़ी ही शालीनता से निभाता है बिना शोर शराबा किया बड़े ही शांति पूर्वक सबके दिलों पर अपना जगह बनाए बैठा है जब हमारी मीडिया टीम ने पूरे गुरु गोविंद सिंह वार्ड में सर्वे किया तो BJP से कैलाश बेहरा का नाम ही एक ऐसा था कि 100 में 80 लोगों ने पहली पसंद बताई आपको बता दें कि गुरु गोविंद सिंह वार्ड कांग्रेस का गढ़ माना जाता है बीजेपी से कई चेहरे ने अपना किस्मत अजमाया लेकिन उनको हार का ही सामना करना पड़ा मगर इस बार अगर बीजेपी से कैलाश बेहरा को पार्षद के लिए टिकट मिलता है तो कांग्रेस के लिए एक बड़ा चैलेंज होगा क्योंकि कैलाश बेहरा पार्षद ना होते हुए भी वार्ड में छोटी बड़ी समस्याओं सभी के सुख-दुख में खड़े रहते हैं यही वजह है कि पूरे वार्ड में इस नाम का चर्चा हो रहा है वहीं कांग्रेस की बात करें तो देव दीवान कुर्रे ने भी अपनी अलग पहचान बनाई हुई है अगर इस बार कांग्रेस प्रत्याशी चुनने में जरा सभी चूक करती है तो गुरु गोविंद सिंह वार्ड में भाजपा अपना परचम लहराने में सफल हो जाएंगे क्योंकि बीजेपी से पहले जितने भी पार्षद प्रत्याशी रहे हैं उन सभी से कैलाश बेहरा का छवि एक अलग ही है इसलिए अगर बीजेपी से कैलाश बड़ा को टिकट मिलती है तो कांग्रेस के लिए यह चुनाव बड़ा ही टक्कर का होगा
Leave a Reply