एन. माही फिल्मस प्रोडक्शन की धमाकेदार प्रस्तुति एन. माही फिल्म प्रोडक्शन ओटीटी एप, अब पाए आसानी से बड़ी स्क्रीन का मजा अपने मोबाइल पर, तो अभी करें डाउनलोड
रायपुर । एन. माही फिल्मस् प्रोडक्शन अपने दर्शक और फैंस फाॅलोवर्स के लिए मनोरजंन का नया पिटारा लेकर आया है। जिसमें छत्तीसगढ़ी फिल्मों का खजाना है। इस मनोरंजक पिटारे का नाम है एन. माही फिल्मस प्रोडक्शन ओटीटी एप।
प्रोडक्शन के निर्माता मोहित कुमार साहू ने बताया कि यह एप छत्तीसगढ़ फिल्म, गीत-संगीत और मनोरंजन के शौकीनों के लिए विभिन्न विविधता आधारित फिल्म, वीडियो, एल्बम, डाक्यूमेंटी, शार्ट फिल्म इत्यादि प्रस्तुत करता है।
मोहित साहू ने बताया कि एन.माही के ओटीटी एप को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में एक परफेक्ट ओटीटी एप का अभाव था, जिसे दूर करते हुए अपनी भाषा, परंपरा, संस्कृति, मनोरंजन और कला को विस्तार देने, उसे सहेजने, संवारने के लिए एन माही के बैनर तले यह ओटीटी एप बनाया गया है। जिसे तुरंत और तत्काल डाउनलोड करके छत्तीसगढ़ के कला और संस्कृति को बढ़ाने में अपना बहुमूल्य सहयोग देकर गौराविन्वत महसूस कर सकता है, तो अभी डाउनलोड करे एन माही ओटीटी एप और बड़ी स्क्रीन की फिल्में देखें अपने मोबाईल पर वो भी बहुत आसान प्रक्रिया के तहत।
कैसे करें एप इन्सटाल
सबसे पहले अपने मोबाइल में इसे इन्सटाल करने के लिए गूगल प्ले-स्टोर में जाकर माही फिल्मस सर्च करें और एप इन्सटाल कर ले। इन्सटाल के बाद ओपन का बटन क्लिक करें। क्लिक करते ही एप खुल जाएगा और आपके एप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल नंबर दर्ज करे और क्लिक करें। जिसके बाद आपके मोबाइल में चार अंक का कोड नंबर एसएमएस में आएगा।
जिसे प्रक्रिया के दौरान पूछ गए स्थान पर फिलप करे।
जिसके साथ ही आपके रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा।
और अब आप छत्तीसगढ़ के सभी जोनर की फूल मनोरंजन फिल्में, वीडियो इत्यादि देख सकते हैं।
जिसमें आपको नाॅमिनल लागत पर पूरे एक महीने में चार नई व पूरानी फिल्में देखने को मिलेगा।
Leave a Reply