देश की अर्थव्यवस्था में अग्रवालों का रहता है महत्वपूर्ण योगदान : O P चौधरी

रायपुर। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ द्वारा सालासर बालाजी धाम में राष्ट्रीय युवा बैठक एवं प्रांतीय इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री ओपी चौधरी, विशेष अतिथि के रूप में गोपाल शरण गर्ग, गोपाल गोयल, ईश्वरप्रसाद अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, हेमराज जिंदल, राजेश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, कर्तव्य अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अमर सुल्तानिया ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत युवा टीम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री ओपी चौधरी ने अपने उदबोधन में कहा कि भारत आज सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। जिसमें अग्रवालों का योगदान सराहनीय है। उन्होनें कहा कि आने वाला समय इनोवेशन का है। इसलिए आर्थिक प्रगति के लिए ज्ञान और डिजिटल ट्रेड की ओर युवा का रुझान होना आवश्यक है। साथ ही आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगे भी युवाओं के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के टेलीफोन डायरेक्टरी का भी विमोचन किया। जिसमें प्रदेश कार्यकारी के सभी युवा साथियों के डिटेल है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि समस्त अग्रबंधु को दिन की शुरुआत जय अग्रसेन बोलकर करना चाहिए। साथ ही शादियों में फेरा दिन को होना चाहिए। साथ ही हर अग्रबंधु को साल में एक बार अग्रोहा जरूर जाना चाहिए। इतना ही नहीं सभी अग्र बंधुओ को समाज में अपनी भागीदारी रखनी चाहिए।
प्रांतीय अध्यक्ष प्रमोद जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी युवाओं से समाज के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
बैठक को ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, गोपाल गोयल, हेमराज जिंदल, राजेश अग्रवाल ने संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद जैन और चेयरमैन कर्तव्य अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय युवा से 18 राज्य के युवा के साथ ही प्रदेश के 500युवा शामिल हुए । कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, बमलेश्वरवरी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज अग्रवाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ इकाई की तरफ से कर्तव्य आग्रह प्रमोद जैन राजीव अग्रवाल अमर सुल्तानिया अमित अग्रवाल हरीश केडिया नितिन अग्रवाल विश्वाश अग्रवाल विकाश अग्रवाल महेश अग्रवाल नितेश अग्रवाल कपिल अग्रवाल के साथ के बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजीव अग्रवाल द्वारा किया गया।

#brijmohanAgrawal, #Agrawalsabha, #opchoudhry #rajivAgrwal #amaragrwal

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *