गुईयां 2 की दिवानगी ऐसी की दर्शकों की लगी भीड़…सड़क में जाम के हालात…असुविधा से बचने बुक करे आनलाइन टिकट

रायपुर। एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता मोहित साहू द्वारा बनी गुईयाँ के अपार सफलता के बाद मल्टीस्टारर छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईयाँ -2 शुक्रवार 2 मई को पूरे प्रदेश के 60 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो गई। फिल्म का प्रीमियर शो सुबह 9 बजे रखा गया। जहां पर छालीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर मीडिया और परिचितों ने फिल्म देखी। वही फिल्म रिलीज़ के पहले और दूसरे दिन दर्शकों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा। प्रदेश के अधिकांश टॉकीज के अपर क्लास से लेकर बाल्किनी तक में पैर रखने की जगह नहीं थी। दर्शक खड़े होकर फिल्म को देखकर झूम रहे थे।
फिल्म में जैसे ही गुईयां 2 के निर्देशक व अभिनेता अमलेश नागेश की एंट्री होती है तो दर्शक सिटी बजाकर उनका स्वागत करते है। वहीं उनके समकक्ष अभिनय कर रहे दिलेश साहू अपने एक्शन से दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। वहीं अभिनेत्री दीक्षा जयसवाल और अनिकृत चौहान मुख्य भूमिका में नजर आई। वहीं अभिनेता प्रकाश अवस्थी पहली बार हीरो से विलेन का किरदार निभाया है।
फिल्म 5 गाने है जिनमें पहला गाना एक्शन स्टार दिलेश साहू का भैय्या जी था और यह गाना बजते ही दर्शक अपने आप को थिरकने से रोक नहीं सकें, वहीं अमलेश नागेश्वर और दीक्षा जायसवाल तोर बैरी नैना …….. पर दर्शक जमकर नाचे।

टॉकीज में फिल्म का प्रमोशन और रोड़ जाम

इस तरह के हालात शुक्रवार 2 मई की दोपहर श्याम टॉकीज रोड पर घंटो जाम रहे। दरअसल उस टॉकीज कैम्पस में उनका प्रमोशन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, तो कलाकारों को देखने और सुनने के लिए भीड़ बढ़ने लगी। इस व्यस्त मार्ग पर केवल पांच मिनट में ही जाम लग गया। एक से दो घंटे की मशक्कत से जाम हट पाया। वहीं शनिवार को भी गुईयां 2 को देखने दर्शकों की भीड़ जारी रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *