
संपादकीय…
रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को जब छाॅलीवुड की संज्ञा मिली, तब इस सार्वजनिक नाम को प्रदेश सहित दूसरे राज्य के फिल्म इंडस्ट्री ने भी स्वीकारा, यह छत्तीसगढ़ फिल्म की पहली बड़ी उपलब्धि थी, जिसमें यहां के निर्माता, निर्देशक, तकनीशियन और कलाकारों का लगन और मेहनत शामिल था। आज छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री, छाॅलीवुड सशक्त नींव के आधार स्तंभ में एक बहुमंजिला ईमारत के रूप में उभरा है, जिसकी उंचाईयां अब दूर से दिखाई देने लगी है। यहीं कारण है कि मुंबई के कलाकार छाॅलीवुड की ओर देखने लगे हैं। साउथ के टाॅलीवुड के लोगों का ध्यान भी छाॅलीवुड ने खींचा है। फिल्म निर्माता मोहित साहू की शीघ्र आने वाली फिल्म जानकी-1 में साउथ के स्टार डबिंग आर्टिस्ट और बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर अपनी आवाज दे रहे हैं। नए वर्ष में आयोजित होने वाले समारोह में रसियन कलाकारों की इन्ट्री हो रही है, जल्द ही वे छाॅलीवुड सिनेमा में भी थिरकते दिखे तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी, दरअसल छाॅलीवुड उस मुकाम की ओर अग्रसर है, जिसकी छत्र तले निर्मित फिल्में राज्य और देश से दूर सरहद पार भी पहुंच रही है। अमेरिका में बसे कई छत्तीसगढ़िया वहां रहकर छत्तीसगढ़िया फिल्में देख रहे हैं। निर्माता मनोज वर्मा की भूलन-द मेज ने पूरे भारत में अवार्ड हासिल करने के अलावा काॅन फेस्टिवल में शामिल होने का गौरव पाया है, आगामी फिल्म जानकी-1 नेपाल में रिलीज किए जाने की तैयारी है। छाॅलीवुड की बड़ी झोली में सम्मान और उपलब्धियों के अनेक प्रमाण समाहित होते जा रहे हैं। यहां के निर्माता, निर्देशक, तकनीशियन और कलाकार ज्यादा क्रिएटिव हुए हैं। वे फिल्मों के नब्ज को पकड़ने लगे हैं और दर्शकों के अनुकूल फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। वर्ष 2024 बीत गया, यह वर्ष छाॅलीवुड के लिए यादगार भरा रहा, इस वर्ष लगभग निर्मित 25 से अधिक फिल्मों में सतीश जैन की फिल्म मोर छईहां भुईयां-2 और मोहित साहू, अमलेश नागेश की फिल्म हंडा ने धमाल मचाया है। अब वर्ष 2025 लग चुका है। छाॅलीवुड, एक बार फिर इतिहास रचने अग्रसर है। मनोज वर्मा की सुकवा, अरविंद कुर्रे राजश्री म्यूजिक की डोली ले के आजा , श्री राम फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता रामनाथ साहू की फिल्म गले लग जा मेरी जान, डाॅ. शांतुन पाटनवार की दंतैला, मोहित साहू की जानकी-1, गुइया 2 और भारती वर्मा की फिल्म भभूत का सबको इंतजार है। निश्चित उपरोक्त फिल्म छाॅलीवुड के लिए सुबह के उगते उस चमकीले सुकवा तारे की तरह होगी, जो उपलब्धियों की नई सुबह का संकेत साबित होगा।
इस लेखनी के लिए अपना विचार हमें भेजे… 7415889147
Leave a Reply