जन्मदिन विशेष: छालीवुड के सोशल मीडिया प्रमोशन का बादशाह विशाल टंडन

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ फिल्म जगत में विशाल टंडन के नाम से लगभग सभी परिचित है, जब भी फिल्म के सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार की बात आती हैं विशाल टंडन का नाम जरूर आता है। कहते है ना जहां चाह वहां राह कोशिश करते रहना चाहिए या वो लक्ष्य हासिल होगा या तो अनुभव। आज 5 दिसम्बर 2024 को छालीवुड के सोशल मीडिया प्रमोटर बादशाह कहे जाने वाले विशाल टंडन का जन्मदिन है।
विशाल टंडन शिवरीनारायण जांजगीर चांपा का रहने वाला एक किसान परिवार का युवक अंबिकापुर से माइनिंग में डिप्लोमा किया। उनको बचपन से ही फिल्मी दुनिया की चकाचौंध अपनी ओर आकर्षित करती रही है । कॉलेज लाइफ में कुछ छोटी मोटी एक्टिंग भी की है। फिल्म इंडस्ट्री में नाम तथा जान पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से ही हुई है। 2018 में अभिषेक सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म दबंग दरोगा से फिल्म प्रमोशन का काम शुरू किया। मैं हमेशा ही अभिषेक भईया का आभारी रहूंगा जिन्होंने मुझे पहला मौका दिया। फिर डिजिटल फिल्म प्रमोटिंग का दौर ही चल पड़ा आज सबको पता है कि फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया का कितना बड़ा स्थान है।

छालीवुड फिल्म दबंग दरोगा के बाद से बहुत सारी फिल्मों का प्रमोशन किया। उसमे से साल की सबसे बड़ी फिल्म हंस झन पगली फंस जावे है। अभी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का स्वर्णिम दौर चल रहा है आगे भी एक से बढ़कर एक फिल्में आयेगी ।

मेरे ख्याल से फिल्म की सफलता दर्शकों के सोच, पसंद, इच्छा पर निर्भर करती हैं। फिल्म लाइन में इच्छाएं मुझे एक्टिंग और सिंगिंग में बड़ी दिलचस्पी है। एक्टिंग की शुरूवात हो चुकी है निर्देशक अभिषेक सिंह की बहुप्रतीक्षित पहली हॉरर फिल्म में दिया तै मोर बाती में एक छोटे से कैरेक्टर में दिखाई दूंगा जो साल 2020 में सिनेमा घरों में पहुंचेगी और भी कई फिल्मों चचाएँ चल रही है लेकिन अभी उनका नाम लेना उचित नहीं।

फिल्म जगत में रजनीश झांझी, क्रांति दीक्षित का बहुत बड़ा दीवाना रहा हूं, जब भी इनकी शूटिंग होती है मैं पहुंच जाता हूं। फिल्म जगत में प्रेरणाश्रोत के रूप में में रजनीश झॉन्झी, क्रांति दीक्षित, निशांत उपाध्याय, सुनील सोनी, राजेश अवस्थी, एवं अभिषेक सिंह का सदैव आभारी रहूंगा जिन्होंने समय समय पर आदर्श के रूप में गुरु के रूप में बड़े भाई के रूप में सही रास्ते व मकसद से अवगत कराया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *