केन्द्र से विकास का पैसा आता है कहा जाता है…. भाजपा पार्षद प्रत्याशी का विवादित बयान…अपने ही सरकार के कामकाज को घेरा
रायपुर। राजधानी रायपुर नगर निगम के चुनाव की सरगर्मी तेज होते है। सभी दलों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच महावीर नगर में रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 49 के प्रत्याशी काकार्यालय उद्घाटन के अवसर पर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, प्रवक्ता केदार गुप्ता सहित अन्य पदािधकारी मौजूद थे। वहीं वार्ड क्रमांक 49 की भाजपा प्रत्याशी का विवादित बयान भी सामने आया है।
बता दे कि शनिवार को महावीर नगर के पास भाजपा पार्षद प्रत्याशी डॉ. अनािमका सिंह के कार्यालय का उद्घाटन था। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, प्रवक्ता केदार गुप्ता सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद थे। इस बीच आभार भाषण देने पहुंची भाजपा प्रत्याशी डॉ़ अनािमका सिंह ने अपने भाषण में राज्य सरकार को ही घेर दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र से विकास के लिए पैसा तो आता है लेकिन कहा जाता है पता नहीं। जबकि केन्द्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजिन की सरकार है। इस बयान से यह साफ हो रहा है की राज्य सरकार भी केन्द्र के पैसे को सही रूप से खर्च नहीं कर पा रही है। तभी तो प्रत्याशी भी अभी से कहने लगे है। की विकास का पैसा कहा गया।
Leave a Reply