रायपुर। राजधानी रायपुर नगर पालिका के शहीद चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 में इस बार कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी वर्ग के साहू समाज को मौका दिया है। इस वार्ड में साहू समाज के 9 हजार मतदाता है। इस वजह से कांग्रेस ने युवा इंजीनयर को मैदान में उतारा है। इस वार्ड से कांग्रेस ने कोमल साहू की इसलिए चर्चा में क्योंकि उनका स्वभाव सरल,सहज प्रत्याशी के रूप में है। जो वार्ड में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दे की कांग्रेस प्रत्याशी पेशे से इंजीनयर है। साहू समाज में जिला सचिव रह चुके है। कोविड काल की त्रासदी में अपनीसमािजक दाियत्वों का भी निर्वहन किया है। घर घर जाकर सेवा प्रदान करते हुए लोगों तक राशन सहित अन्य भी कार्य कर चुके है। राजनैितक रूप से कांग्रेस पार्टी में 17 वर्षाे से बूथ प्रभारी रहा है। पू्र्व में महापौर प्रमोद दुबे के कार्यकाल में प्रतिनिधि भी रह चुके है।
यहां तक की प्रत्याशी के बडे पापा फत्तेलाल साहू मठपुरैना के पूर्व सरपंच रह चुके है। साथ ही कांग्रेस पार्टी में विगत 25 वर्षाे से कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवा दे रहे है। उनकी इस छवि की वजर से प्रत्याशी को इसका फायदा होगा।
पूर्व में भाजपा के पार्षद रह चुके है जो जनता की सुविधा का ध्यान रही रखा जिसकी वजह से पार्टी ने टिकट काट कर अन्य को दे दिया। जिसकी वजह से वह अभी पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। साथी भाजपा से ही चार अन्य निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हुए है। जिसका फायदा कांग्रेस के पार्षद को हो सकता है।

Leave a Reply