- छत्तीसगढ़ी फिल्म, एल्बम, डाक्यूमेंट्री और शार्ट फिल्में अब इस एप के माध्यम से मोबाइल पर भी आसानी से देखा जा सकेगा
- एन.माही ओटीटी की पहुंच अब छत्तीसगढ़ के हर जिलों में होगा
महासमुंद/कोरबा। एन. माही फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता मोहित कुमार साहू ने अपने छत्तीसगढ़ वासियों के लिए मनोरंजन को मोबाईल और हर घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया हैं, जिसके तहत संचालित ओटीटी प्लेटफार्म का कार्यालय प्रदेश के प्रत्येक जिलों में खोलने की योजना है, जिसकी शुरूआत महासमुंद जिले के ग्राम खैरा से कर किया गया है। यानी एन.माही ओटीटी ग्रुप राजधानी मुख्यालय के साथ अब महासमुंद, ग्राम खैरा एवं कोरबा के नगर निगम कॉम्प्लेक्स में भी खुल गया है, जिसका उद्घाटन निर्माता मोहित कुमार साहू ने किया। जल्द ही इसे राज्य के सभी जिलों में खोला जाएगा, जिसके बाद एन.माही प्रोडक्शन की पहुंच घर-घर हो जाएगा। इस संबंध में मोहित कुमार साहू ने कहा कि एन.माही ओटीटी की प्रस्तावना छत्तीसगढ़ में मनोरंजन को सरलीकृत करने किया गया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ी फिल्म, एल्बम, डाक्यूमेंट्री और शार्ट फिल्में अब इस एप के माध्यम से मोबाईल पर भी आसानी से देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस एप को स्वयं ही डाउनलोड किया जा सकता है या कार्यालय से भी संपर्क कर इस सस्ता, सुलभ इंटरटेनमेंट योजना का लाभ लेकर छत्तीसगढ़ की पुराने से लेकर नई फिल्मों का लुत्फ उठाया जा सकता है। एन.माही फिल्म प्रोडक्शन की महत्वाकांक्षी मनोरंजक योजना के लांचिंग से लेकर अब तक पूरे प्रदेश भर में एन.माही ओटीटी एप की धूम मची है, लोग इस एप से जुड़कर ना केवल इसके नियमित ग्राहक बन चुके हैं बल्कि वे राज्य में मनोरंजन को औद्योगिकता की प्रगतिशील धारा में ले जाने अपनी महति भूमिका भी निभा रहे हैं।

Leave a Reply