छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार एक ऐसा फिल्म जिसके पैसे से खुलेगा हॉस्पिटल, डोली ले के आजा ..का ट्रेलर लॉन्च

रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार एक ऐसा फिल्म जिसके पैसा से हॉस्पिटल खुलेगा, जिसमें हर गरीब परिवारों का ईलाज वो भी आधे पैसे में होगा । सामाजिक सेवा भाव से बनने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म डोली ले के आजा ..का ट्रेलर लॉन्च हुआ । इस फिल्म के निर्माता समाजसेवी महेन्द्र महेश्वर द्वारा बोरवेल एवं पानी टंकी का दान किया है। महेन्द्र महेश्वर के करकमलों से दान का पुण्य अर्जित कार्य राजश्री म्यूजिक के बैनर तले सीजी का बहुचर्चित सांग दबा बल्लू…फेम किशन सेन के गांव में किया है। महेन्द्र महेश्वर जनसेवा और समाज कल्याण के कार्यों के प्रति उनके रूझान किसी परिचय का मोहताज नहीं। राजश्री म्यूजिक और महेन्द्र फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म डोली लेके आजा का ट्रेलर लॉन्च हुआ साथ ही निर्माता के रूप महेन्द्र महेश्वर का सपना है कि इस फिल्म से होने वाली इनकम से वे गरीबों को लिये ऐसा अस्पताल बनवाये, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ईलाज कराने की सुविधा उपलब्ध हो। दबा बल्लू…फेम किशन सेन के गांव में महेन्द्र महेश्वर द्वारा पानी टंकी के दान करने का सभी ने प्रशंसा की है। फिल्म डोली लेके आजा के एक्टर और डायरेक्टर अरविन्द कुर्रें ने कहा कि महेन्द्र महेश्वर के दान पुण्य करने की उनके इच्छा उनके बड़े दिल की पहचान है और उससे भी बड़ा उनके दान करने का पुण्य कर्म है, जिसकी जितनी तारीफ की जाये कम है। किशन सेन भी महेन्द्र महेश्वर द्वारा बोरवेल एवं पानी की टंकी दान किए जाने पर आभार जताते हुए कहा कि महेन्द्र महेश्वर के दान पुण्य की सीख हम सभी लेना चाहिए, क्योंकि यह इससे जरूरतमंदों मदद मिलता है और सबसे बड़ा नेक काम है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *