
समस्या के निदान करने 17 सूत्री घोषणा पत्र बना चर्चा का विषय
रायपुर। निकाय चुनाव-25 के लिए मतदान 11 फरवरी को होगा, जिसके बाद 15 फरवरी को रिजल्ट डिकलियर किया जाएगा। इस निकाय चुनाव में शहीद चन्द्रशेखर आजाद, वार्ड क्रमांक-60 की खूब चर्चा है, दरअसल यह पहला वार्ड है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी कोमल साहू ने अपने वार्ड में विकास की गंगा बहाने 17 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया है। अब तक इस तरह के घोषणा पत्र राजनीतिक दल द्वारा जारी किए जाते रहे हैं, परन्तु इस बार कांग्रेस प्रत्याशी कोमल साहू ने कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो के अलावा अपना अलग से वार्ड विकास हेतु घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमें वार्ड में स्थित अवैध काॅलोनियों का नियमितिकरण, रोड, सड़क, पानी, बिजली की व्यवस्था, वार्डों में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने, वार्ड के मुक्तिधामों का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, पुलिस सहायता, केन्द्र, मितानिन बहनों के लिए भवन का निर्माण, धार्मिक पूजा स्थलों एवं वार्ड में स्थित मस्जिद व मदरसों का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, निर्धन और असमर्थ छात्रों की मदद, सर्वसमाज के कल्याण हेतु कार्य, भैरवनगर मंदिर का जीर्णोद्धार, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, वार्ड के तालाबों का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, पुलिस गश्त में बढ़ांेतरी, पार्क में झूला एवं चैपाटी विकसित करना, युवा रोजगार हेतु कार्य करने का वायदा घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी कोमल साहू ने कहा कि वार्डवासियों के लिए नेता नहीं बेटा बनकर उनकी हर समस्या का हल करूगां। कोमल साहू ने कहा कि वार्ड में विगत 20 वर्षों से रूके विकास के सारे कार्य अब पूरे होंगे। कोमल साहू ने कहा कि यदि मैं जीतता हूं तो सबके सुख-दुख में साथ रहने के वायदा के साथ आप स्वयं अगले पार्षद चुनाव में कहेंगे तो कोमल भइया आप चुनाव लड़ों हम तुम्हारे साथ हैं। कोमल साहू कर्मठ, उत्साही उम्मीदवार के रूप में उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। गौरतलब है कि कोमल साहू समाजसेवा की प्रबल भावना के साथ हमेषा जमीन से जुड़े रहे हैं। उनके परिवार में राजनीतिक विरासत के रूप कोमल साहू पूर्ण जिम्मेदारी के साथ चुनाव मैदान में हैं। सरल नेता के रूप में कोमल साहू चुनाव लड़कर जीतने के बाद वार्ड में विकास का गंगा बहाना चाहते हैं। बता दें कि कोमल साहू वार्ड में पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे दूसरे प्रत्याशियों के लिए चुनौती बनकर उभरे हैं, इस संबंध में जनता से राय लेने पर वे सीधे तौर पर कोमल साहू को भावी विजयी प्रत्याशी के रूप में स्वीकार भी रहे हैं। कोमल साहू ने जनता से वादा किया है कि वे चुनाव जीतते ही वार्ड के विकास पर ध्यान देंगे और जनता की समस्या पर त्वरित एवं तुरंत निदान पर भी सीधी कार्यवाही करेंगे तथा घोषणा पत्र में किए वायदों को निभाएंगे।


Leave a Reply