लोक कलाकारों की आर्थिक स्थिति सुधारने एवं फिल्मों का होगा विकास : अमित परगनिहा

राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ स्तर की प्रथम सहकारी समिति (CFLMT) का गठन

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म लोककला एवं मिनी थिएटर सहकारी समिति (CFLMT) का प्रदेश स्तर में गठन हुआ है। इस समिति के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित परगनिहा ने आज पत्रकारवार्ता में बताया की छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों , बोली भाषा एवं फिल्म के विकास के लिए अपने विशेष उद्देशों की राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ स्तर की प्रथम सहकारी समिति का गठन हुआ है।
जो छत्तीसगढ़ के 40000 से भी अधिक लोककलाकारों की आर्थिक स्थिति सुधारने एवं फिल्मों के विकास में सराहनीय कदम है ।
जिसके माध्यम से अगले 3 वर्षों में लगभग 25 मिनी थिएटर का निर्माण ब्लॉक स्तर और छोटे कस्बों में किया जाएगा, जिसका संचालन कलाकारों द्वारा होगा और लाभ का वितरण भी सभी कलाकारों में होगा।
युवा सदस्यों को फिल्म मेकिंग, वीएफएक्स, एडिटिंग आदि एडवांस फिल्म टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग के लिए निशुल्क बड़े इंस्टीट्यूट में भेजा जाएगा ।
बस्तर क्षेत्र के युवाओं को हल्बी, गोंडी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में फिल्म बनाने के लिए पूरी तकनीकी सहायता तथा देश विदेश में उनका प्रचार के साथ क्षेत्र में ही मिनी थिएटर निर्माण जिससे क्षेत्रीय बोली भाषा का प्रचार प्रसार के साथ आर्थिक उन्नति भी संभव हो सकेगी ।
समिति द्वारा प्रति वर्ष छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा ।
लोककलाकारों के लिए कम दर में ऋण सुविधा एवं व्यक्तिगत तथा स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं भी प्राप्त होगा ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *