
रायपुर । बसंत बहार के शुभारंभ महीने फरवरी माह के अवसर पर वैलेंटाइन-डे स्पेशल, नारी फैशन एवं समर कलेक्शन लाइफ स्टाइल लेकर आए हैं तीन दिवसीय एक्जिबिशन। दिनांक 14 से 16 फरवरी तक धमतरी रोड, कॅलर्स माॅल में आयोजित इस विविधता से भरे आकर्षक आयोजन में पारंपरिक वेशभूषा, गहने, साड़िया, सलवार-कुर्ता, सजावट और अनेक सामग्रियां किफायती दरों पर उपलब्ध है। आयोजक श्रुति जैन ने बताया कि क्षेत्रीय स्टाॅल की सजावट में मुंबई, कोलकाता की फैशन सामग्रियां लाईफ स्टाईल को बदल देता है, जहां नारी की निखारने और घर की सुंदरता खरीदने के लिए यहां बहुत कुछ है। श्रुति जैन ने बताया कि ग्राहकों के लिए फ्री मेंहदी स्टाॅल, विशेष आकर्षण के रूप में दो हजार रूपए की खरीदी पर चांदी का सिक्का लकी ड्रा के माध्यम से दिया जाएगा। समर वेकेशन के लिए शानदार कलेक्शन के साथ वेलेंटाइन-डे स्पेशल एक्जिविशन में सजावट के सामान, होम मेड आईटम, गिफट आइटम्स, गिफट हैम्पर्स, कुर्तियां, साड़ियां, कोलकाता स्पेशल साड़िया, डिजाईनदार कुर्तियां, इंडो-वेस्टर्न ज्वेलरी, फुट वियर, काॅस्मेटिक्स, होम मेड फूड आइटम्स, दीये, बंदनवार, भगवान के पोशाक सहित और भी बहुत कुछ एक से बढ़कर एक स्टाॅल एक्जिबिशन की शोभा है, जहां राजधानी की महिलाएं बड़ी संख्या में ना केवल खरीदी के लिए आ रहीं है, बल्कि एक्जिबिशन की आकर्शकता सपरिवार कॅलर्स माॅल के इस आयोजन की ओर खींच ले आ रही है। इस आयोजन में नारी सामग्री और घरेलू सजावट की सारी सामग्री है, जो एक ही स्थान पर उपलब्ध है।
Leave a Reply